मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साइगलू की एनसीसी केडेट भानुप्रिया को राज्य स्तरीय शिविर में बेस्ट केडेट का खिताब हासिल हुआ है जबकि इसी पाठशाला की भानुप्रिया और एक अन्य केडेट लक्ष्मी का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। पाठशाला के एनसीसी अधिकारी के. एल. ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर जिले के शाहतलाई में संपन्न हुए 10 दिवसीय सालाना प्रशिक्षण शिविर जिसमें प्रदेश के तीन कालेजों व 15 स्कूलों के 488 केडेटस ने भाग लिया में साइगलू स्कूल 22 केडेटस (11 जूनियर डिविजन लडक़े तथा 11 ही जूनियन डिविजन विंग लड़कियों ) शामिल हुए। इस दौरान ठाकुर ने शिविर में दोनों विंगों के केडेटस के लिए ए सर्टिफिकेट से संबंधित कक्षाएं भी चलाईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ठाकुर ने बताया कि इसमें साइगलू स्कूल की केडेट भानुप्रिया ने कड़ी मेहनत करके जूनियर विंग में बेस्ट केडेट का खिताब हासिल किया। साइगलू की भानुप्रिया के साथ यही की लक्ष्मी का चयन भी गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ। केंप कमांडर कर्नल पियूष अग्रवाल व कर्नल मानविंद्र सिंह ने भानुप्रिया को बेस्ट केडेटस की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एनसीसी केडेटस की इन उपलब्धियों पर पाठशाला के प्रधानाचार्य मोहनसिंह ठाकुर व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम टैगोर ने एनसीसी केडेटस को बधाई दी।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope