• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नदी में छात्र-छात्रा के शव मिलने से सनसनी

Sensation from two students dad body found in Vyas river - Mandi News in Hindi

मंडी। व्यास नदी में गुरूवार को छात्र-छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक छात्र-छात्रा जिले के पंडोह स्कूल में पढते थे और 24 मार्च को सालाना परीक्षा का पर्चा देने के बाद लापता थे। दोनों ही द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका बदार के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार लडकी की पहचान सुनीता देवी गांव बीहणधार तथा लडके की पहचान चंद्र देव गांव सप्रेई के रूप में हुई है। दोनों एक साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्लस वन में पढ़ते थे। 24 मार्च को पेपर देने के बाद से लापता इन दोनों की ही लापता रिपोर्ट मंडी सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी। लडकी के दादा योग राज ने 25 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जबकि लडके के परिजनों ने 28 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस उसी दिन से इनकी तलाश में थी।

गुरूवार को मंडी पंडोह मार्ग पर मंडी से आठ किलोमीटर की दूरी पर सुक्की बाईं के पास गहरी ढांक में व्यास नदी किनारे सुनीता का शव मिला तो छानबीन तेज की गई। लगभग 500 मीटर की दूरी पर लापता छात्र चंद्र देव का शव भी मिल गया। शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया और परिजनों से शिनाक्त करवा ली है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचा दिया है। शवों पर चोट पाए जाने तथा शवों के दूर दूर मिलने से इस मामले में आत्महत्या की आशंका कम नजर आ रही है। इस मामले को आनर किलिंग के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा है। लडक़े के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। पुलिस 24 मार्च को पेपर खत्म होने के बाद इन दोनों मृतकों की गतिविधियों को लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sensation from two students dad body found in Vyas river
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vyas river, dad bodies, murder, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved