मंडी। मंडी जिला फुटबाल टीम (लडक़े) अंडर 19 का चयन बुधवार को सुंदरनगर की बीबीएमबी कालोनी स्थित मैदान में किया गया। इस चयन ट्रायल में 30 फुटबाल खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चुने हुए खिलाडिय़ों की टीम पहली मई से ऊना के खड्ड में शुरू होने जा रही राज्य स्तरीय अंडर 19 फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। चुने हुए खिलाडिय़ों कें लिए मंडी के पड्डल मैदान में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। चयन कमेटी में जिला फुटबाल संघ के प्रधान लीला विलास, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जगदीश राजा, दीप कुमार, इंद्र कुमार, विवेक मेहन व कोच वीके राम बिष्ट मौजूद रहे।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope