मंडी। बारिश का कहर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। जमकर हुई बारिश ने कई जगहों पर आवागमन बाधित किया। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बे कटौला में मुख्य मार्ग का एक हिस्सा सोमवार की रात दस बजे भारी बारिश से आए पानी के कारण बह गया। यहां पर एक पुल का निर्माण हो रहा है जिसके चलते पानी की सही निकासी न होने से पानी रूक गया और फिर स्थानीय लोगों के मकान में घुस गया। इन सभी के मकानों को इस पानी ने भारी नुकसान पहुंचाया। इस कारण से यह मुख्य मार्ग जो जिला मुख्यालय मंडी व आईआईटी कमांद को पराशर, बथेरी, कांढी बजौरा होकर कुल्लू, बागी आदि से जोड़ता है बाधित हो गया। रातभर वाहन उस पार ही फंसे रहे। कटौला भी जिला मुख्यालय से कट गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
PM मोदी ने किया COVID-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, देखें तस्वीरें
पटनायक, केजरीवाल हैं हाई परफॉर्मिग सीएम
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope