• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंडी सदर में अनिल शर्मा के खिलाफ लोगों में आक्रोश: ठाकुर

People protest against Anil Sharma in Mandi: Thakur - Mandi News in Hindi

मंडी। पूर्व विधायक व मंडी सदर से भाजपा उम्मीदवार रहे डीडी ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र की पदयात्रा के बाद बताया कि जिन-जिन पंचायतों में वह दौरे पर गए वहां पर लोगों में स्थानीय विधायक अनिल शर्मा जो प्रदेश सरकार में मंत्री हैं के खिलाफ बड़ा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि लोगों का साफ कहना है कि सदर के विधायक ने विकास के नाम पर सदर क्षेत्र का विनाश कर दिया है। पिछले पांच सालों से जिस विभाग के वे मंत्री हैं उससे ही संबंधित मिल्क फेडरेशन ने दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध का एक रूपया भी नहीं बढ़ाया है जबकि पिछली भाजपा सरकार ने पांच साल में सात रुपए दूध के रेट बढ़ाए थे। इस दौरान मंडी सदर के ही ववहर, सुक्सवाल, सुराड़ी, सैण, अलगी, अरठी व कोट में दुग्ध विक्रय केंद्र खोले व दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल शर्मा दुग्ध उत्पादकों के नाम पर विदेशों में दौरे करते रहे मगर दुग्ध उत्पादकों के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया। पूर्व विधायक ने बताया कि सदर की ग्राम पंचायत लागधार में लोग मिले और उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन की दयनीय हालत है जो कभी भी गिर सकता है। लोगों को पीएचसी तो दी मगर आज तक यहां पर स्टाफ की नियुक्ति नहीं की। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लोग स्टाफ की कमी के कारण परेशानी उठा रहे हैं। कोटली सामुदायिक अस्पताल का दर्जा तो बढ़ाया मगर सिविल अस्पताल होने के बावजूद भी यहां पर न तो बैड ही बढ़ाए गए और न डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ही दिया गया।

आयुर्वेदिक डाक्टरों के सहारे ही सिविल अस्पताल चल रहा है। कोटली महाविद्यालय महज दो प्राध्यापकों के सहारे चल रहा है, बच्चों को साईंस, कामर्स की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। कोटली बस स्टैंड का काम 1993 से चला हुआ है मगर आज दिन तक यह पूरा नहीं हुआ, यहां पर तीन मंजिला भवन बनना था मगर इसे दो मंजिल तक ही सीमित कर दिया गया। पानी की निकासी का यहां कोई प्रबंध नहीं है। सारे क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश ही हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People protest against Anil Sharma in Mandi: Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anul sharma-mla, former mla dd thakur, hindi news, regional news in hindi, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved