रामपुर बुशहर। उपमंडलाधिकारी रामपुर डॉ. निपुण जिंदल ने अपने कार्यालय में रामपुर स्वास्थ्य खंड की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मीजल व रूबेला के टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान के बारे में गहन विचार-विमर्श किया तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे 9 महीने से 15 साल की आयु के बच्चे टीकाकरण से लाभांवित हो सके। इससे उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार आएगा तथा निजी एवं सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को इस जागरूकता टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभानी होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. जिंदल ने ग्रामीण विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का भी इस अभियान में सहयोग मांगा, जिससे विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो सके तथा दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे भी लाभांवित हो सके। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अनेक कलस्टर प्वांट स्थापित किए गए हैं, जिससे इस अभियान की जानकारी पंचायत स्तर पर उपलब्ध हो सके और स्थानीय ग्रामीण बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामपुर प्रताप चौहान, कार्यवाहक बी.एम.ओ. डॉ. राजस्वी आजाद, सीडीपीओ रामपुर अजय बदरेल, खंड शिक्षा अधिकारी शशिबाला नेगी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
कोलकाता: अदालत ने ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी ठहराया, सोमवार को सजा का ऐलान
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope