मंडी। रात के अंधेरे में एक युवक मंडी शहर में व्यास और सुकेती नदियों के संगम स्थल पर स्थित एक बड़ी चट्टान पर चला गया। युवक का नाम अमन, पुत्र परमजीत है, जो चंडीगढ़ का रहने वाला है। युवक के चट्टान पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे वह पूरी रात उसी चट्टान पर फंसा रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह स्थानीय लोगों ने युवक को चट्टान पर फंसा हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के जवान मुनीश सैनी ने अपनी QRT टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
सीटी पुलिस चौकी मंडी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक चंडीगढ़ का रहने वाला है और वह मंडी में अपने किसी दोस्त के पास कामकाज के सिलसिले में कुछ समय से रह रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक नदी किनारे क्यों गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, यह युवक अक्सर रात में शहर में घूमता रहता था और जहां उसे ठीक लगता था, वहां रात को रुक जाता था। पुलिस युवक के परिजनों को सूचित कर रही है और मामले की जांच जारी है।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope