मंडी। बल्ह के चक्कर में बीती रात बाइक दुर्घटना में मौत का शिकार हुए 25 साल के भुवनेश कुमार के निधन पर मांडव्य कला मंच ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मांडव्य कला मंच के प्रधान मुरारी शर्मा, पूर्व प्रधान कुलदीप गुलेरिया, ललिता बांगिया, विनोद गुलेरिया व अन्य कलाकारों ने इस होनहार युवक की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक अपूर्णीय क्षति है। गौरतलब है कि भवनेश कुमार एक प्रतिभाशाली युवक था जो इस समय भारतीय थल सेना में कार्यरत था। वह इन दिनों छुट्टी पर आया हुआ था तथा पठानकोट में उसकी पोस्टिंग थी। सेना में भर्ती होने से पहले व मांडव्य कला मंच का कलाकार भी रहा है। वह बुढड़ा लोक नाट्य का एक बेहतरीन कलाकार था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भुवनेश प्रख्यात कत्थक नृतक व जाने माने कलाकार डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज का बेटा था। कलाकारों के गांव बड़सू के रहने वाले भुवनेश को बीती रात उस समय एक ट्रक ने टक्कर मार कर मौत की नींद सुला दिया जब वह अपने बाइक पर घर जा रहा था। उसके अंतिम संस्कार में भी बड़ी तादाद में कलाकार शामिल हुए। बल्ह घाटी के गांव बड़सू में इस नौजवान की मौत पर शोक छा गया है।
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope