• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पनाशा गांव में जैविक कृषि संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत

Introduction of organic farming training program at Panasha village - Mandi News in Hindi

रामपुर बुशहर। रामपुर एचपीएस द्वारा पोशना पंचायत के पनाशा गांव में जैविक कृषि संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। एसजेवीएन के निगमित सामाजिक दायित्व नीति के तहत आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहन वर्मा, अपर महाप्रबन्धक (सीएसआर) द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि जैविक कृषि वर्तमान एवं भविष्य की मांग है। इससे उपजे खाद्य सामग्री से आय सृजन में वृद्वि की जा सकती है और कीटनाशकों और खाद से उत्पन्न खाद्य सामग्री की समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं। रामपुर एचपीएस द्वारा हिमालयन जैविक कृषि उत्पादन अनुसंधान और विकास संगठन (हिमओरड), खनेरी (रामपुर) के माध्यम से 30 किसानों को इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैविक कृषि के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्र म में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों को जैविक कृषि, फसलों के लिए तैयार करने के विविध तरीके, बायो-कीटनाशक, बायो-खाद के प्रकार और उपयोग, वर्मी कंपोस्ट, वेस्ट लेन्ड पर औषधीय पौधों का उत्पादन कर आय में सृजन, जैविक फसलों में लगने वाली बीमारियों की रोकथाम, तैयार फसलों की स्र्टीफिकेशन और मार्केटिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान प्रतिभागियों को जैविक कृषि कर रहे किसानों से भी मिलवाया जाएगा जिनसे वो खेती के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी सांझा की जा सकेंगे।
इस अवसर पर देविन्द्रा देवी, बीडीसी सदस्या, ऊमा देवी, वार्ड सदस्या (पनाशा), आर. एस. मिन्हास (हिमओरड), कौशल्या नेगी, प्रबंधक (सीएसआर), डाॅ. पुरूषोत्तम राव, विभागाध्यक्ष (अनुसंधान एवं विकास) केंद्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Introduction of organic farming training program at Panasha village
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: organic farming training program, hindi news, agriculture news, regional news in hindi, csr, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved