• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IIT मंडी के छात्र स्पेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स लीग में करेंगे भागीदारी

IIT Mandi students to participate in International Physics League to be held in Spain - Mandi News in Hindi

मंडी। IIT मंडी के लिए एक गर्व का क्षण, जब भौतिकी स्कूल के M.Sc. फिजिक्स 2023 के छात्र अनीत कौर, भावना, कुमार आशीष और भानु प्रताप सिंह को PLANCKS 2025 (Physics League Across Numerous Countries for Kick-ass Students) में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 मई, 2025 तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होगी, जिसकी मेज़बानी ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना (UAB) कर रही है। देशभर के 41 टीमों के बीच हुए कठोर राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया में IISc, IITs और IISERs जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। तीन टीमें पूरे भारत से चयनित की गई हैं, जिनमें IIT मंडी की यह टीम एकमात्र IIT है जो इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है। इन छात्रों ने Indian Young Physicists League (IYPL) 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अब वे न केवल IIT मंडी बल्कि पूरे भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। यह प्रतियोगिता 25 से अधिक देशों के प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को एक साथ लाती है।
IIT मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज़ की चेयरपर्सन डॉ. बिंदु राधामणी ने कहा, “हमारे स्कूल के चार छात्रों का PLANCKS 2025 के लिए चयन एक सराहनीय उपलब्धि है। इस प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं छात्रों के अनुभव और वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समृद्ध करेंगी।” उन्होंने आगे कहा, “प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने भाग लिया और कठिन फिजिक्स चुनौतियों का सामना किया।
PLANCKS 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीमों में IIT मंडी शीर्ष दावेदारों में से एक रही। छात्रों ने इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह जताया और कहा कि IIT मंडी का वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे लिए प्रतिभा दिखाने और संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अद्भुत अवसर है।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IIT Mandi students to participate in International Physics League to be held in Spain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mandi, iit mandi, school of physics, anit kaur, bhavana, kumar ashish, bhanu pratap singh, plancks 2025, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved