मंडी। मंडी में लगातार दूसरे दिन भी गुरूवार को झमाझम बारिश हुई जिससे पारा काफी लुढक़ गया तथा ठंड भी लौट आई। दोपहर बाद अचानक आसमान पर काले बादल छाने लगे और देखते देखते ही दिन में ही अंधेरे वाली हालत हो गई। आसमान भी गरजा और तेज बारिश के साथ कहीं कहीं ओले भी गिरे। आंधी-तुफान गुरूवार को भी आया जिससे कई जगह पर पेड़ उखड़ गए, टहनियां टूट गई। बिजली टेलीफोन की तारें भी टूटी। बीच-बीच में बिजली भी गुल हुई। सेब, बादाम, पलम, मटर, आलू, आड़ू, खुरमानी, नाशपाती आदि की फसल को भी नुकसान पहुंचा तो गंदम की खड़ी फसल भी तेज हवा से ढह गई। हालांकि बारिश को हरी गंदम के लिए सही माना जा रहा था मगर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ। सेब में इन दिनों फलावरिंग की स्टेज पर है और सेटिंग भी हो रही है। ऐसे में सेब के साथ अन्य फसलों को भी नुकसान हो सकता है।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope