मंडी। हिमाचल प्रदेश के भाजपा नेता गोविंद ठाकुर ने मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा पर केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद पर धन्यवाद प्रकट किया और बजट 2024 को लेकर बात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा नेता गोविंद ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बाद केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए की मदद की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल में हुए नुकसान की भरपाई करने में विशेष योगदान है। जब पिछले साल प्रदेश में आपदा आई थी तो 1852 करोड़ रुपए की फौरी राहत केंद्र सरकार द्वारा दी गई थी।"
गोविंद ठाकुर ने बजट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया। इसमें विकसित भारत के संकल्प पर प्रतिबद्धता दिखाई गई। इस बार बजट 48.21 लाख करोड़ रुपए रहा, जिसमें चार बातों पर विशेष रूप से फोकस किया गया। जी- गरीब, वाई- युवा, ए- अन्नदाता और एन- नारी।
बजट से प्रदेश का चहुमुखी विकास और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। ये बजट विकसित भारत के लक्ष्यों को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा।
पूर्व भाजपा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बजट में किसानों का पूरा ध्यान रखा गया है। कृषि क्षेत्र में भंडारण और विपणन के क्षेत्र में निवेश से किसानों की बाजार में पकड़ और ज्यादा मजबूत होगी और किसान अपनी शर्तों पर अपने उत्पादों को बेच सकेगा।
यह बजट नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के अधिकाधिक दोहन के साथ पर्यावरणीय हितों के संरक्षण पर आधारित है। जो भारत में ग्रीन एनर्जी के अधिकतम उत्पादन और इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
हर साल देश के टॉप 500 संस्थानों से एक करोड़ युवाओं को बेहतर इंडस्ट्री एक्सपोज़र देने के लिए इंटर्नशिप की योजना से बहुत लाभ होगा। इस अवधि के दौरान सरकार द्वारा दी गई वित्तीय सहायता युवाओं के लिए वरदान साबित होगी।
--आईएएनएस
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope