मंडी। मंडी में बुधवार की सुबह मंडी- पठानकोट नेशनल हाईवे पर सीमेंट से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार मंडी -पठानकोट नेशनल हाईवे पर मेहड़ के पास सड़क धंसने से सीमेंट से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और पलट गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार के जान का नुकसान नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रक पठानकोट से पतलीकूहल कुल्लू सीमेंट लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रक मेहड़ के पास पहुंचा तो संतुलन बिगड़ने से पलट गया। ट्रक में सीमेंट के 500 बैग भरे हुए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव व राहत का कार्य करते हुए चालक को ट्रक से निकाला और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। गौरतलब है कि मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर बरसात के कारण जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण आये दिन यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीमेंट से लदा ट्रक सड़क किनारे पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
ओडिशा ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 280, 900 से अधिक घायल,PM ने स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope