मंडी। कंगना ने गुरुवार को मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में मंडल भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर इकट्ठा किए गए चंदे को भाजपा का स्कैम बताया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेत्री ने कहा, कांग्रेस को होश नहीं रहा है और कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं। देश में कांग्रेस द्वारा कुबुद्धि और कुराजनिति के खिलाफ भाजपा को लड़ना है। राम मंदिर को मुगलों द्वारा तोड़ देने के बावजूद भगवान राम से जुड़े साक्ष्य वहां मौजूद थे। लेकिन, इसके बावजूद कांग्रेस भगवान राम और मंदिर को काल्पनिक बता रही है। कांग्रेस पार्टी सेना और शहीदों को लेकर अभद्र टिप्पणी करती है। भाजपा का सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रवाद है और लोकसभा चुनाव-2024 एक धर्मयुद्ध है।
कंगना रनौत ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र से मुझे पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा होने पर कांग्रेस पार्टी को खूब मिर्ची लगी है। कांग्रेस पार्टी नेताओं ने उनके खिलाफ कई अभद्र बातें कहीं। लेकिन, अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी बालीवुड स्टार हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने से पीछे नहीं हटे हैं।
कंगना ने कहा, 75 वर्षीय बुजुर्ग हेमा मालिनी के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा बोलना या कहना शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज तक किसी को सम्मान नहीं दिया है।
--आईएएनएस
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope