मंडी। जिले के पंडोह कस्बे के साथ लगते सकरैणी गांव में बीती रात अचानक भडकी आग में एक 62 वर्षीय वृद्ध मकान सहित जिंदा जल गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को किशन चंद के रिहायशी मकान मे आग लगने से स्यांज जागर निवासी मायाराम सुपुत्र सेतू राम (62) की आग की चपेट मे आने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मकान में लगी आग में माया राम का शरीर राख के ढेर में बदल गया। लगभग पूरा शरीर जल कर रख हो गया। पंडोह चौकी प्रभारी हेमराज ने बताया कि मायाराम पण्डोह अपने मामा किशन चन्द के घर मेहमान आया था। रात को वह कमरे में दिया जला कर सोया था। दो मंजिला मकान जो की पूरा देवदार की लकड़ी से बना था, में अचानक आग भडक़ गई। किशनचंद तो किसी तरह बाहर निकल कर बच गया मगर मायाराम भयंकर आग में जिंदा ही जल गया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक तो आग लगने का कारण तेल के दिये का जलना ही बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के कंकाल व राख को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पैतृक गांव स्याज में जब इस हादसे का पता चला तो पूरा गांव व इलाके में शोक छा गया।
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
मोदी सरकार के नौ साल : आज से शुरू हो रहा भाजपा का मेगा जनसंपर्क अभियान
जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत,55 घायल
Daily Horoscope