मंडी। जिले के सरकाघाट में एक शिक्षक ने एक युवती से प्यार के वायदे कर एक साल तक शादी का झांसा दिया। एक दिन घुमाने के बहाने लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि युवती पिछले एक साल से शिक्षक के संपर्क में थी। आरोप है कि शिक्षक उसे शादी का झांसा देता रहा। युवती (23) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 14 अगस्त को वह खुदडला में बिजली का बिल जमा करने गई थी। आरोपी उसे वहां से घुमाने के बहाने तथा शादी करने का भरोसा देकर बाइक पर बिठाकर कर धलवान होता हुआ जाहू की ओर ले गया। रास्ते पर पड़े जंगल में उसे ले गया और वहां गलत काम किया। जब वह घर पहुंची तो सारी बात मां को बताई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़िता की मां ने युवती को लेकर पुलिस चौकी हटली में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी शिक्षक बिलासपुर जिला से संबंधित है। डीएसपी कर्ण सिंह गुलेरिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित युवती की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
गाजियाबाद : पुलिस ने किया गोकशी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार, गैंगस्टर समेत कई मुकदमे हैं दर्ज
मथुरा: पुलिस ने मुठभेड़ में साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग में दो बहनों का अपहरण, कर्नाटक से बरामद कर लाई गईं रांची, पांच गिरफ्तार
Daily Horoscope