केलंग। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी जिला लाहौल स्पीति के एक दिवसीय प्रवास के दौरे पर अटल टनल पहुंचे। यहां लाहौल के पारंपरिक अंदाज में विधायक रवि ठाकुर, जिला प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने खतक पहना कर भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांत उन्होंने सिस्सू गांव में TCP एक्ट के विरोध में धरना और क्रमिक अनशन पर बैठे 6 पंचायतों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। धरने पर बैठे लोगों ने T C P एक्ट के विरोध में मंत्री को अपना विरोध ज्ञापन सौंपा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें टीसीपी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आश्वासन दिया कि इस एक्ट के विरोध में सरकार के समक्ष रखूंगा। कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को इस समस्या पर बातचीत करने के लिए केलंग मुख्यालय बुलाया जाकर TCP के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि मकान के निर्माण कार्यो को पंचायत के माध्य्म से रेगुलेट करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर विधायक लाहौल स्पीति रवि ठाकुर, उपायुक्त राहुल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा, प्रधान ग्राम पंचायत कोकसर सचिन मिरूपा, राजीव सिस्सू पंचायत प्रधान गोदंला सुरज सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope