सुबह 8 से 2 बजे कोकसर व काजा से होगी वाहनों की आवाजाहीः उपायुक्त
केलांग। मनाली से काजा के लिए बाया कोकसर ग्रामफू कुंजम दर्रा से सीमा सड़क संगठन द्वारा फोर बाई फोर व चेन लगे हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने सीमा सड़क संगठन और प्रशासनिक अधिकारियों के टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया कि इस मार्ग पर दोनों ओर से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को कोक्सर व काजा से सुबह 8 से 2 बजे तक आवाजाही की 1 जून से अनुमति होगी। कुंजुम दर्रा शाम 5 बजे तक क्रॉस करना आवश्यक होगा।
उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी कहा कि चंद्र ताल झील जाने के लिए यह मार्ग गुरुवार से खुला रहेगा। राहुल कुमार ने पर्यटकों से आग्रह किया है इस मार्ग की कठिन भौगोलिक परिस्थिति और खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति व जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित बनाएं।
आगंतुक अपनी आवाजाही की पुलिस चेक पोस्ट ग्रामफू और लोसर में सूचना जरूर दर्ज करवाएं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना के दौरान राहत और बचाव कार्यों की त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
संयुक्त निरीक्षण टीम में लाहौल से उपायुक्त राहुल कुमार की अगुवाई में वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, डीएसपी मनीष चौधरी, काजा से एसडीएम हर्ष नेगी, डीएसपी मृग पुरी और सीमा सड़क संगठन के ऑफिसर इंचार्ज बीडी धीमान मौजूद रहे।
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope