लाहौल स्पीति । हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने दिल्ली लेह बस सेवा बुधवार 11 जून को बहाल कर दी है। पिछले साल मौसम के प्रतिकूल होने के कारण 15 सितंबर को यह सेवा बंद कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बस सुबह 5 बजे केलांग से सारचू होते हुए लेह के लिए रवाना होगी। यात्री 16,500 फुट ऊंचे बारालाचा ला, 15547 फुट नाकीला, 17480 फुट तंगलंगला और 16616 फुट ऊंचे लाचुंग दर्रे के नजारों से भी रूबरू होंगे।
रजनीश शर्मा, उपमंडल अधिकारी नागरिक ने बताया कि नई समय सारिणी के अनुसार बस दिल्ली से दोपहर 12.15 चलेगी, चण्डीगढ़ से शाम को 6.10 बजे रवाना होगी और सुबह 5 बजे केलांग बस अड्डा पहुंचेगी और 5.30 बजे लेह के लिए रवाना होगी।
राधा देवी, क्षेत्रीय प्रबन्धक केलांग डिपू ने बताया कि दिल्ली से लेह की दूरी 1026 किलोमीटर है। जिसके लिए 1740 रुपए निर्धारित किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि केलांग शिंकुला पदुम बस सेवा शुरु करना प्रस्तावित है। जिसका ट्रायल किया गया है। मुख्यालय से जैसे ही आदेश मिलती है केलांग शिंकुला पदुम सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक रजनीश शर्मा ने लेह जाने वाले चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों को खतक पहनाकर सम्मानित किया और सफर की शुभकामनाएं दी।
--आईएएनएस
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope