कुल्लू। हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत बागवानी में प्रौद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए न्यूजीलैंड के विशेषज्ञों का दल 4 से 29 सितंबर तक हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर है। यह दल 18 और 19 सितंबर को कुल्लू जिला के दौरे पर रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि विश्व बैंक पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत न्यूजीलैंड के विशेषज्ञ सघन बागवानी के वैज्ञानिक प्रबंधन के अपने तीसरे तीसरे चरण की जानकारी उद्यान विभाग के तकनीकी अधिकारियों के साथ साझा कर रहे हैं। उपनिदेशक ने बताया कि डा. जिम वाॅकर के नेतृत्व में यह दल राज्य के विभिन्न भागों का दौरा करके विभाग के तकनीकी अधिकारियों और चुने हुए बागवानांे को प्रशिक्षित कर मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है। इसी कड़ी में दल के विशेषज्ञ 18 व 19 सितम्बर 2018 को कुल्लू का दौरा कर जिला कुल्लू और मण्डी के अधिकारियों और चयनित बागवानों को क्लास रूम एवं फील्ड ट्रेनिंग देंगे।
राजकुमार शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को ये विशेषज्ञ कुल्लू में उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय परिसर में सेब और समशीतोष्ण फल, बागवानी के फल पौध प्रबंधन, एकीकृत कीट एवम् फल पोषण की जानकारी अधिकारियों और बागवानों से साझा करंेगे। 19 सितंबर को इस दल के विशेषज्ञ बजौरा में भी अधिकारियों और बागवानों को फील्ड ट्रेनिंग दंेगे। इस दल में डा. जिम वाॅकर के अतिरिक्त डा. रश्मिकांत, डा. डेविड और डा. लेन हाॅरनर शामिल हैं।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope