• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश : पाक नागरिकों के खिलाफ नरमी बरतने पर सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

Himachal Pradesh: BJP protests against Sukhu government for being lenient towards Pak citizens - Kullu News in Hindi

कुल्लू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए, जिसमें भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना भी शामिल है। कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुक्खू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाक नागरिकों के खिलाफ सख्ती नहीं बरतने का आरोप लगाया।
भाजपा का आरोप है कि पाक नागरिकों के भारत छोड़ने वाले केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद हिमाचल की सुक्खू सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया है। न तो कोई आधिकारिक कार्रवाई की गई और न ही यह जानकारी सार्वजनिक की गई कि हिमाचल प्रदेश में कितने पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इसके विरोध में कुल्लू जिला मुख्यालय में भाजपा ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया।

गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "22 अप्रैल को केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ें, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार न तो इन आदेशों को लागू कर रही है और न ही पारदर्शिता बरत रही है। इससे साफ है कि कांग्रेस सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही।"

उन्होंने कहा, "प्रदेश के मंत्री जब खुलेआम पाकिस्तान के पक्ष में बयान दे रहे हैं, तब यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि उनकी निष्ठा देश के साथ है या कहीं और? जब केंद्र सरकार पाकिस्तान से संबंध रखने वाले नागरिकों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है, तब हिमाचल की कांग्रेस सरकार चुप क्यों है? यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।"

उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन के उपरांत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन सौंपा, जिसके माध्यम से राज्यपाल को यह संदेश प्रेषित किया गया कि प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान की जाए। साथ ही भाजपा ने यह भी मांग की कि डीसी कार्यालय स्तर पर जांच कर यह जानकारी सार्वजनिक की जाए कि कुल्लू सहित प्रदेश में कितने पाकिस्तानी मूल के लोग निवास कर रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal Pradesh: BJP protests against Sukhu government for being lenient towards Pak citizens
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kullu, jammu and kashmir, pahalgam, terror attack, india, pakistani, himachal pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kullu news, kullu news in hindi, real time kullu city news, real time news, kullu news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved