• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुल्लू में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का महासम्मेलन

General Assembly of All India Kshatriya Mahasabha in Kullu - Kullu News in Hindi

कुल्लू। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को संबोधित करते हुए सभा के प्रदेशाध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने जो एट्रोसिटी एक्ट में वदलाव किया है वह ठीक नहीं है, उन्होने कहा कि इस एक्ट के आने से स्वर्ण समाज को भारी नुकसान होगा, इस काले कानून की वजह से सवर्ण समाज का वजूद खतरे में पड़ गया है।

उन्होंने कहा की हम सवर्ण समाज तो अभी तक गुलाम है। उन्होने कहा कि पिछले कुछ बर्षो से देखा गया है कि कई लोग इस एक्ट का फायदा उठा कर अपनी दुश्मनी निकालते हैं और कई स्वर्ण समाज के लोग इस का खमियाजा भुक्त चुके हैं उन्होने कहा कि 90 फिसदी मामलों में इस एक्ट का दुरउपयोग हो रहा हैं और हमारे कई भाई इस एक्ट की खामियों की वजह से जेल तक की सजा भुक्त रहे हैं अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि आजादी के इतने बर्ष वीत चुके है इस वीच कई सरकारें आई और कई चली गई किंतु आज तक ऐसी कोई भी योजना नहीं वनी जिससे क्षत्रियों या ब्राहम्णों को फायदा हुआ हो और न ही कोई ऐसा कानुन वना जिससे स्वर्ण समाज की रक्षा होती हो । जबकि देश को सबसे ज्यादा क्र सवर्ण समाज ही देता है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश भर में इस कानुन के खिलाफ आन्दोलन का रास्ता अपनाने जा रही है। और जनता से यह अपील करेगी की वह हृह्रञ्ज्र दबा क्र सरकार का विरोध करें। साथ ही उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज की सरकारें इतिहास के साथ भी छेड़ छाड़ कर रहीं है जिसमें वच्चों को अकबर का इतिहास तो वताया जाता है किंतु महाराणा प्रताप की पुरी जानकारी बच्चों का नहीं दी जा जाती है। वहीं उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले समय में यदि काई भी नेता हमारे पास वोट मांगने आए तो उससे एक वात जरूर पुछे कि उसने आज तक क्षत्रियों या ब्राहम्णों के लिए क्या किया है और आने वाले समय में वह इस समाज के लिए क्या करेगा। उन्होने कहा कि हाल ही में हुए चुनावो में क्षत्रिय तथा ब्राहमणों ने एक जुट हो कर कई राज्यों से सरकार को उखाड़ फैका हैं उन्होने कहा कि हिमाचल मैं भी स्वर्ण समाज के लोग एक जुट हो कर या तो ऐसे आदमी को वोट दे जो उनके हकों की लड़ाई लड़ता हो या फिर नोटा को वोट करें ताकि आने वाले समय में सही आदमी ही चुनाव में आगे आए।

इस अवसर पर नमीन चंद ठाकुर,शेर सिंह ठाकुर, अमन ठाकुर सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे वहीं इस अवसर पर सभा के प्रदेशाध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह ठाकुर ने जितेन्द्र राजुपत को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया तथा कुल्लू जिला की नई कार्यकारणी का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष नगीन चंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष शेर सिंह, मीडिया प्रभारी देवराज गौतम, महा सहचिव अमन ठाकुर, सह सचिव वीर सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनोहर ठाकुर तथा मुख्य सलाहकार राहित ठाकुर को नियुक्त किया गया इसके साथ ही युवा वाहिनी में जिला अध्यक्ष वीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अमित आर्य, मीडिया प्रभारी मनोज गौतम, महा सचिव नरेश कटोच को नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-General Assembly of All India Kshatriya Mahasabha in Kullu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: akhil bhartiya kshatriya mahasabha, mahasammalan, organizing, kullu, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kullu news, kullu news in hindi, real time kullu city news, real time news, kullu news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved