• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

150 करोड़ से बनेगा बिजली महादेव रोपवे: गोविंद सिंह ठाकुर

bijli Mahadev Ropeway made with 150 million said Govind Singh Thakur - Kullu News in Hindi

कुल्लू ( विजयेन्दर शर्मा)। वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तलोगी से बिजली महादेव तक 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से आधुनिक तकनीक से युक्त रज्जू मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उक्त रज्जू मार्ग के संबंध में शुक्रवार को जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में निजी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि रज्जू मार्ग का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप के आधार पर किया जाएगा। वन मंत्री ने वन, राजस्व और पर्यटन विभाग के साथ-साथ निजी कंपनियों के अधिकारियों को रज्जू मार्ग का सर्वेक्षण करने तथा अन्य औपचारिकताओं को एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि रज्जू मार्ग का निर्माण जल्द आरंभ हो सके। गोविंद सिंह ने बताया कि बिजली महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और पारंपरिक शैली में ईको फ्रैंडली मार्केट का निर्माण किया जाएगा। जिला में पर्यटन उद्योग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।


इस मौके पर उपायुक्त युनूस ने वन मंत्री को आश्वासन दिया कि रज्जू मार्ग के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी तथा इसके लिए सभी औपचारिकताओं को तय समय अवधि में पूरा किया जाएगा। बैठक में प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल रमेश कंग, मुख्य वन अरण्यपाल अनिल वैद्य, वन्य प्राणी विंग के मुख्य अरण्यपाल सुशील कापटा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अरण्यपाल आरएस पटियाल, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bijli Mahadev Ropeway made with 150 million said Govind Singh Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bijli mahadev ropeway, bijli mahadev ropeway made with 150 million, minister govind singh thakur, himachal pradesh goverment, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kullu news, kullu news in hindi, real time kullu city news, real time news, kullu news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved