कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह शैड में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक 80 साल का बुजुर्ग जिंदा जल गया। इससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक शैड में भीषण आग लग गई, जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि परिवार के 2 सदस्यों ने भागकर जान बचाई। ये घटना सरवरी इलाके में सोमवार तड़के हुई। आग लगने की सूचना के बाद जब तक दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई तब तक देर हो चुकी थी। फायरमैन ठाकुर दास ने बताया कि कुल्लू के एलआईसी भवन के साथ बने शैड में आग लग गई। इस शैड में एक बुजुर्ग और उसके साथ परिवार के 2 और सदस्य रहते थे। जिस समया आग लगी बुजुर्ग जीतराम को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह आग में जिंदा जल गया। इससे उसकी मौत हो गई। जबकि शैड में रह रहे परिवार के अन्य व्यक्तियों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने से करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पीएम मोदी से मिले पैरालंपिक खिलाड़ी, 2028 में 40 से अधिक पदकों की जताई उम्मीद
यूपी विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के जिलों में किया बदलाव
Daily Horoscope