• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुल्लू जिले में 236653 लोगों ने किया मतदान

236653 people voted in Kullu district - Kullu News in Hindi

कुल्लू। मण्डी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू जिला में इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 13.40 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशतता 75.60 रही है, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में यह दर केवल 62.24 फीसदी थी। जिले में कुल 313022 मतदाताओं में से 236653 ने मतदान कर रिकार्ड स्थापित किया है। इनमें 121087 पुरूष जबकि 115565 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। महिलाओं ने इस बार मतदान करने में खासा उत्साह दिखाया है।

जिले के 63 बूथों पर महिला मतदाताओं का बोलबाला
जिला के 63 बूथों पर महिलाओं की मतदान प्रतिशतता पुरूषों से कहीं अधिक रही। 22-मनाली निर्वाचन सभा क्षेत्र में 76.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां नौ मतदान केन्द्रों में महिलाओं ने मतदान करने में बाजी मारी हैं। इनमें पनगां, सिउसा, शिरढ़, शनाग, गोशाल, जगतसुख, क्लाथ, जटेहड़ बिहाल तथा भेखली शामिल हैं।

25-आनी विधानसभा क्षेत्र में 75.50 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। 21 बूथों में महिलाओं के वोट की प्रतिशतता अधिक रही है जिनमें सराहर, कोटाधार, रेमू, सिसरी, थानस, ब्रौ, बीडीओ कार्यालय निरमण्ड, कलारस, कराणा, दलाश, धोगी, डूघा, बायल, पुजारू, रामापा निरमण्ड, लुहाड़, करशाला, कण्डुगाड़, नोर तथा डपलाहर शामिल हैं।

23-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कुल 74.08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। जिन 21 बूथों पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया है, इनमें बदाह-दो, भलियाणी, भूंतर, सुल्तानपुर, महिला मण्डल भवन, तेगुबेहड़, महिला मण्डल भवन-दो, जां, भुट्टी, खोखण, आईटीआई कुल्लू, बियूंसबाई, गांधीनगर, पंचायत घर, बंदल, डोभी, कोलीबेहड़, बड़ाग्रां, सयोगी, आईटीआई शमशी तथा हैण्डलूम कार्यालय का मतदान केंद्र शामिल है।

बंजार विस क्षेत्र में जिला में सर्वाधिक मतदान 76.77 प्रतिशत हुआ है। 12 ऐसे मतदान केन्द्र हैं जहां महिलाओं ने वोट डालने में बाजी मारी है। इनमें थरास, हुरला, तांदी, बजौरा, थाटीबीड़, शियाह, बढेउली, पंचायत घर मंझली, नरैश, लारजी, रूआड़ तथा दलाशनी शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-236653 people voted in Kullu district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kullu district, 236653 people, voted, lok sabha chunav 2019, general election 2019, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kullu news, kullu news in hindi, real time kullu city news, real time news, kullu news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved