कुल्लू। आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रमों की आठवीं कड़ी में रविवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में जनमंच आयोजित किया गया। अति महत्वपूर्ण सरकारी कार्य में व्यस्तता के कारण वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की जगह जिलाधीश यूनुस ने जनमंच की अध्यक्षता की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रायसन, बैंची, शिरढ़, देवगढ़, मंडलगढ़, हुरंग, पिछलीहार, दुआड़ा, कटराईं और ग्राम पंचायत हलाण-द्वितीय के निवासियों की समस्याओं का निवारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की कुल 127 समस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से 67 शिकायतें जनमंच से पहले ही ई-समाधान से प्राप्त की गई थीं, जबकि 60 जनसमस्याएं मौके पर ही उठाई गईं। कुल 127 जनसमस्याओं मेें से करीब 105 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope