भावानगर/किन्नौर। सतलुज नदी में शनिवार को डूबे 19 वर्षीय युवक का शव खोज लिया गया है।सुन्दरनगर से आए गोताखोरों के दल ने कड़ी मश्क्कत के बाद डूबने वाले स्थान के समीप ही शव को ढूंढ निकाला। गौरतलब है कि शनिवार को महेश्वर (19), उसका छोटा भाई मोहित (17) व विशाल (15) सतलुज ग्रांउड के समीप नदी किनारे आए और तैरने लगे। तैरते हुए महेश्वर अकस्मात ही डूब गया जिसे ढूंढने के लिए शनिवार को आईटीबीपी, हिमाचल होम गार्डस, पुलिस, स्थानिय लोगों व विद्युत निर्माण में लगी जेएसडब्ल्यू के कर्मचारी एवं एसजेवीएनएल के तहत कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने काफी देर तक सर्च अभियान चलाया। परन्तु महेश्वर का कहीं कोई पता नहीं चल पाया इसलिए प्रशासन द्वारा सुन्दरनगर से गोताखोरों को बुलाया गया था। गोताखोरों ने दिन को करीब अढ़ाई बजे महेश्वर के शव को सतलुज में ढूंढ निकाला। गोताखोरों ने बताया कि शव करीब बीस-पच्चीस फीट की गहराई में चट्टानों के बीच फंसा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संपर्क से समर्थन अभियान के दूसरे दिन नई दिल्ली में किया संवाद
आईएमडी की चेतावनी, अगले 36 घंटे में तीव्र रूप लेगा चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय'
दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में कपिल सांगवान गैंग के दो और शार्पशूटर गिरफ्तार
Daily Horoscope