भावानगर,किन्नौर। भावानगर में सतलुज नदी में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। तीन युवक 19 वर्षीय महेश्वर सिंह पुत्र लायक राम निवासी कामरू सांगला, उसका छोटा भाई 17 वर्षीय मोहित व 15 वर्षीय विशाल पुत्र भगत सिंह ग्रांगे निचार निवासी सतलुज ग्रांउड के समीप नदी में नहाने आए। कुछ देर बाद तीनों नदी के दूसरे छोर से वापस घर जाने के लिए तीनों नदी में तैरने लगे। मोहित, विशाल व महेश्वर एक साथ तैर रहे थे कि अचानक ही महेश्वर पानी में डूबने लगा। जब तक उसका छोटा भाई मोहित उसको देख उस तक पंहुच पाता तब तक महेश्वर पानी में गोता लगा चुका था। उन्होने उसे पानी में ढूंढने की काफी कोशिश की परन्तु महेश्वर का कंही कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस थाना भावानगर को दी। पुलिस थाना से थाना प्रभारी इन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक दल तुरन्त घटना स्थल पंहुचा व युवक की तलाश आरम्भ कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम भावानगर सुरेन्द्र मोहन भी सर्च अभियान का जाएजा लेने घटना स्थल पर थे। नाथपा बांध से भी दो गोताखोर मौके पर पंहुचे व प्रशासन द्वारा आईटीबीपी की 43वीं बटालियन को भी सर्च अभियान के लिए मौके पर बुलाया गया। इसके अतिरिक्त हिमाचल अग्निशमन विभाग रिकांगपीयो व जेएसडब्ल्सू से भी एक रैस्क्यू टीम सर्च अभियान के लिए मौके पर पंहुची। पुलिस के जवान व स्थानिय युवाओं के साथ मिल कर सर्च अभियान तेज किया गया परन्तु काफी कोशिश करने के बाद भी लापता युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
निज्जर ने 2016 में ट्रूडो को पत्र लिखकर बताया था खुद को निर्दोष: रिपोर्ट
नालंदा में अपने वास्तविकता में उपस्थित है 'वसुधैव कुटुंबकम' का विचार : धनखड़
उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope