• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्कूलों में बच्चों के समग्र विकास को देंगे बल : किशोरी लाल

Will give emphasis to the overall development of children in schools: Kishori Lal - Kangra News in Hindi

बैजनाथ। मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशु पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने आज अंडर 14 ब्लॉक लेवल टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंदपुर में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रख कर स्कूल में व्यवस्थाएँ उपलब्ध करवायेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके पश्चात मुख्यातिथि को विभिन्न स्कूली छात्रों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गई तथा बच्चो द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

इस टूर्नामेंट में 27 स्कूलों ने भाग लिया है।वह लगभग 550 विद्यार्थी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे जिसमें 222 छात्राएं भाग लेंगी।

सीपीएस ने कहा कि प्रदेश में सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और सरकार के धन का सदुपयोग कर लीग से हटकर आम आदमी के उत्थान के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पोष्टिक मध्यान भोजन उपलब्ध करने के लिये शिक्षा विभाग ने सप्ताह भर का मेन्यू जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण को ध्यान में रखकर मेन्यू तैयार किया गया है।
सीपीएस ने कहा कि इन्हीं खेल गतिविधियों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने शिक्षकों को कहा कि वह बच्चों को अपने बच्चों की तरह पढ़ाएं और उन्हें कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी भी करवाएं।
सीपीएस ने जंदपुर स्कूल के लिए भवन बनाने की घोषणा की।
सीपीएस ने खेल की गतिविधियों को और बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों को 11000 रूपए देने की घोषणा की।

प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कवर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, रितिक करोटी, महासचिव विकास राणा, विवेक ,अरुण कटोच, जगजीत मेहता, सचिन शर्मा, जगजीत मेहता, मुकेश शर्मा, जितेंद्र परमार, मिलाप, शांति ,लालचंद, रविंद्र राणा ,करण राणा, अजय कुमार, विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will give emphasis to the overall development of children in schools: Kishori Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baijnath, chief parliamentary secretary, agriculture, animal husbandry, rural development and panchayati raj, kishori lal, tournament\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved