कांगड़ा/धर्मशाला। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य हर्षद भाई वसावा ने धर्मशाला में परिधि गृह में कांगड़ा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी विभागों से अनुसूचित जनजाति वर्ग से प्राप्त होने वाली शिकायतों और उनके विकास से जुड़े मुद्दों पर आपसी तालमेल से बेहतर काम करने को कहा है। बैठक में उन्होंने जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए चलाई गई सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की और उनकी शिक्षा, आर्थिकी एवं स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानने के अलावा अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों के बारे में भी जानकारी ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हर्षद भाई वसावा ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने प्रशासन को गत वर्ष गद्दी समुदाय के लोगों पर हुए लाठीचार्ज प्रकरण में एक माह के भीतर मामले का निराकरण करने के लिए अपनी रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे कांगड़ा जिला के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान गांवों में जाकर अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे एवं उनकी समस्याएं जानेंगे। इससे पहले हर्षद भाई वसावा ने परिधि गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके स्थानीय विधायक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
यूजीसी नेट का शेड्यूल लंबे इंतजार के बाद जारी, परीक्षाएं 8 जुलाई से 14 अगस्त तक होंगी
जम्मू-कश्मीर के डोडा से आतंकी फरीद अहमद गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
संगरूर की हार के बाद आप का लोकसभा में अब कोई सदस्य नहीं
Daily Horoscope