कांगड़ा । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में इंदौरा के मंडी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने कड़ी कार्रवाई की है। टीम ने आसपास के उन सभी क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया, जहां अवैध शराब बनाए जाने की आशंका थी। हालांकि, कारोबारियों को विभाग के लोगों के आने की खबर काफी पहले ही हो चुकी थी, जिसके बाद वो सभी फरार हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान, आबकारी विभाग ने 103000 कच्ची शराब बरामद की, जिसे पंजाब में आपूर्ति के लिए भेजा जाना था, लेकिन उससे पहले इसे अधिकारियों द्वारा बरामद कर लिया गया।
बता दें, प्रदेशभर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिसके तहत अब तक कई लोगों पर गाज गिर चुकी है।
इस दौरान, पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।
वहीं, सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि हम प्रदेश को किसी भी कीमत पर शराब मुक्त बनाकर रहेंगे, चाहे कुछ भी करना पड़े।
आबकारी विभाग ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि आगामी दिनों में नशे की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की पूरी संभावना है।
--आईएएनएस
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope