धर्मशाला। 15वें वित्त आयोग की टीम 27 सितंबर को कांगड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएगी। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने वित्त आयोग के दौरे के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर धर्मशाला में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में आ रही इस टीम में आयोग के सदस्य शक्तिकांता दास, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लहरी एवं डॉ. रमेश चंद, सचिव अरविंद मेहता, संयुक्त सचिव मुखमीत सिंह भटिया, रवि कोटा तथा आर्थिक सलाहकार एंटनी साइरिक शामिल रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्तराम भारद्वाज, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, एसडीएम कांगड़ा शशि पाल नेगी, एसडीएम नगरोटा बगवां अंकुश, एसडीएम ज्वालामुखी राकेश कुमार, संयुक्त निदेशक टांडा सुनयना शर्मा, उपनिदेशक पर्यटन डॉ. मधु चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त बालकृष्ण चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope