• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीनियर ओपन चैस टूर्नामेंट में दीक्षित और सीनियर वूमेन में कनिका बनी चैंपियन

Dixit became champion in Senior Open Chess Tournament and Kanika became champion in Senior Women - jwalamukhi ji News in Hindi

ज्वालामुखी। ज्वाला चैस क्लब द्वारा एक दिवसीय रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन शिवालिक इंटरनेशन कॉन्वेंट स्कूल ज्वालामुखी में किया गया। इसमें 144 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस चैस टूर्नामेंट का शुभारंभ शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ज्वालामुखी के प्रिंसिपल मुनीश राणा ने किया।
सीनियर वूमेन में लॉरेट कॉलेज की छात्रा कनिका शर्मा ने प्रथम, राबमापा बाल ज्वालामुखी की छात्रा पलक ने द्वितीय, माउंट कार्मल स्कूल की नवरीति गुलेरिया ने तृतीय, राबमापा बाल ज्वालामुखी की कशिश ने चतुर्थ और राजकीय उच्च पाठशाला दलोह की कृषका ने पाचवां स्थान हासिल किया।
सीनियर ओपन में डिग्री कॉलेज के दीक्षित शर्मा ने प्रथम विवेका फाउंडेशन भवारना के केशव सूद ने द्वितीय, राबमापा बाल ज्वालामुखी के गणेश बहादुर ने तृतीय, ज्वालामुखी के तरुण शर्मा ने चतुर्थ और आर एन टी स्कूल ज्वालामुखी के सतीश शर्मा ने पांचवा स्थान हासिल किया।
अंडर 14 ओपन में लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के दिव्यांश धीमान ने प्रथम, माउंट कार्मल स्कूल गगल के रसेश गुलेरिया ने द्वितीय, आर एन टी स्कूल ज्वालामुखी के आर्यन भारती ने तृतीय, हिम एकेडमी हमीरपुर के रुद्रांश ने चतुर्थ और डीएवी देहरा के विहान ने पांचवा स्थान हासिल किया।
अंडर 14 गर्ल्स मुकाबले में हमीरपुर की बार्बी ने प्रथम, ऐम एकेडमी जयसिंहपुर की हर्षिता ठाकुर ने द्वितीय केंद्रीय विद्यालय होल्टा पालमपुर की कुशानी धीमान ने तृतीय, डीएवी भरोली कोहाला की मेधनी जगोत्रा ने चतुर्थ और अमृता राणा ने पांचवा स्थान हासिल किया। छः वर्षीय सिया धीमान और अयान जामवाल यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य बाबू राम ने शिरकत की और विजेताओं को इनाम बांटे। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहाकि शतरंज खेलने से बच्चों का मानसिक विकास होता है और बच्चों में सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है।
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घल्लौर की प्रधानाचार्य ममता भाटिया, ज्वाला चैस क्लब के प्रधान मोहिंदर कुमार, सचिव बंदना धीमान, सह सचिव तरुण शर्मा स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल मुनीश राणा चीफ ऑर्बिटर विकास धीमान, आर्विटर राकेश कुमार, संदीप रियाल्च, संदीप बहल, जीवन, शिवांश, पल्लवी और सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dixit became champion in Senior Open Chess Tournament and Kanika became champion in Senior Women
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rapid chess tournament, jwala chess club, shivalik international convent school, jwalamukhi, laureate college, government high school daloh, himachal pradesh, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, jwalamukhi ji news, jwalamukhi ji news in hindi, real time jwalamukhi ji city news, real time news, jwalamukhi ji news khas khabar, jwalamukhi ji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved