• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संजय रतन ने डीएवी स्कूल भडोली के सालाना समारोह में की शिरकत

Sanjay Ratan participated in the annual function of DAV School Bhadoli - jwalamukhi ji News in Hindi

ज्वालामुखी। विधायक संजय रतन ने आज यहां डीएवी स्कूल भडोली के सालाना समारोह में शिरकत करते हुए कहाकि विद्यार्थी देश के वर्तमान और भविष्य के आधार हैं, उनके उत्थान के लिए सरकार के साथ साथ समाज को भी हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहाकि जीवन में कोई काम कठिन नहीं होता तथा अपनी लग्न ओर मेहनत से हर विद्यार्थी कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। इस अवसर पर पामपुर के विधायक आशीष बुटेल भी समारोह में विशेष तौर पर मौजूद रहे। संजय रतन ने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है । उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है। विधायक संजय रतन ने डीएवी प्रबंधन के शिक्षा क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना करते हुये कहा कि संस्थान बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान भी बना रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर निरंतर नजर रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है । उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। व हवन में आहुतियां भी डालीं। उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sanjay Ratan participated in the annual function of DAV School Bhadoli
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jwalamukhi, mla sanjay ratan, dav school bhadoli, societal support, pampur mla ashish butel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jwalamukhi ji news, jwalamukhi ji news in hindi, real time jwalamukhi ji city news, real time news, jwalamukhi ji news khas khabar, jwalamukhi ji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved