• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधायक संजय रतन ने मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

MLA Sanjay Ratan rewarded meritorious students - jwalamukhi ji News in Hindi

ज्वालामुखी। राजकीय उच्च विद्यालय अंबाडा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाटी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक संजय रत्न बतौर मुख्य अतिथि शिरकत हुए विधायक संजय रत्न ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षा और शिक्षक अहम भूमिका होती हैं। उन्होंने छात्रों से को नशे से दूर रहने का आह्वान किया । साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही हमारा आने वाला भविष्य है। उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रुचि दिखाने को कहा । उन्होंने कहा कि खेलो से शरीर भी स्वस्थ रहता है । उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता की कामना करते हुए अध्यापक वर्ग एवं अभिभावकों से आह्वाहन करते हुए कहा कि बच्चों को बहुआयामी गतिविधियों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए । उन्होंने अध्यापकों से बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा, अधिकारों और कर्तव्यों का भी ज्ञान देने का अपील की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी शामिल किया जाये, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए पंडाल में मौजूद लोगों का मन मोहा। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलित, स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ।
विधायक ने स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 11 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
प्रधानाचार्य विजय कुमार भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इससे पहले विधायक का स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया । इस अवसर पर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MLA Sanjay Ratan rewarded meritorious students
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jwalamukhi, prize distribution ceremony, mla sanjay ratna, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jwalamukhi ji news, jwalamukhi ji news in hindi, real time jwalamukhi ji city news, real time news, jwalamukhi ji news khas khabar, jwalamukhi ji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved