ज्वालामुखी। सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक संजय रतन ने जानकारी दी कि जल्द ही प्रदेश के मुख्मंत्री खुंडिया में अस्पताल के नये बनने वाले भवन का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही धनोट, घलौर और डोला खरियाना पीएचसी को नये भवन मिलेंगे।
संजय रतन ने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त ईलाज और मुफ्त दवाई उपलब्ध करवाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी अस्पताल को सुदृढ़ कर सभी प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने डाक्टरों से मरीजों से अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी। वहीं, रोगी कल्याण समिति के पैसे को मरीजों की भलाई पर ही खर्च करने की नसीहत दी व कहा कि आर के एस के पैसे से कार्यालय में कोई खरीददारी न हो।
इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम संजीव शर्मा, बीएमओ संजय बजाज, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेन्दर शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, रोगी कल्याण समिति सदस्य ओ पी वशिष्ठ, बिजेन्दर शर्मा भी मौजूद रहे। - खासखबर नेटवर्क
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
वीरेंद्र सचदेवा ने 'आप' पर महिलाओं के फॉर्म कबाड़ में बेचने का लगाया आरोप, जांच की उठाई मांग
Daily Horoscope