बिलासपुर। सीएम जय राम ठाकुर ने बिलासपुर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक में सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में नशे का कारोबार बंद किया जाए और इसके लिए सरकार पूरी तरह से सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी अच्छा काम करेंगे मोदी सरकार की तरफ से उचित सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएम जयराम ने बुधवार को बिलासपुर में पहले लोगों की समस्याओं को सुनाए फिर मंदिर जाकर पूजा पाठ किया। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे और उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन शुरू कर दिया। इस दौरान जिला में विकास कार्यों को लेकर भी बारीकी से मंथन किया गया। सीएम ने विभागीय अधिकारियों को जनता के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में सीएम ने कहा कि भाखड़ा विस्थापितयों की समस्या का निदान हो। उन्होंने विस्थापितों की संख्या के बारे में जानकारी भी ली।
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope