बिलासपुर। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि हर वर्ग के पात्र लोगों केा इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके । यह जानकारी राज्य योेजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत सुई सुराहड में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सह-निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। इस मौके पर लगभग 50 मजदूरों को उनके बच्चों की पढाई के लिए छात्रवृति के चैक वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से कामगारों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है ताकि कामगार परिवारों को लाभान्वित किया जा सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि सुई-सुराहड़ में लोगों को बिजली कम बोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए 8 लाख 50 हजार रूपए की नई लाईने बिछाने पर व्यय किए जा रहे है। सुराहड़ में सड़क निर्माण के लिए नावार्ड के तहत 3 करोड़ 85 लाख रूपए व्यय किए जा रहे हैं जिसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी है जिसका कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान श्रम अधिकारी प्यारे लाल साहू ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं सह-निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा मजदूरों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया तथा इन योजनाओं को लाभ लेने के प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष बुद्धीसिंह, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत सुईसुराहड़ कान्ता ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत सायर-डोबा बल्दना, उप प्रधान मोहेन्द्र, एसडीओ आईपीएच, एसडीओ लोक निर्माण तथा एसडीओ बिजली विभाग के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope