• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश में योग और व्यायाम से लगेगा नशे पर विराम : नरेन्द्र अत्री

Yoga and exercise will put an end to drug addiction in Himachal Pradesh: Narendra Atri - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। व्यायाम व योग के अभ्यास से हर आयु वर्ग के जनमानस खुद को शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रख सकते हैं, यह बात पूर्व में खेल में प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर चुके, भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने संधोल में फिट माइंड्स जिम एवं योग केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। इससे पहले नरेंद्र अत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्थान के संचालक योग गुरु अविनाश ठाकुर, योग गुरु मनीष धलारिया की अगुवाई में स्थानीय युवाओं, महिलाओं व प्रबुद्धजनों ने हार पहना कर से स्वागत किया। इस अवसर पर नरेंद्र अत्री ने कहा की जिला मुख्यालय के दूरस्थ क्षेत्र संधोल में अंत्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित संस्थान खोलकर योग गुरु मनीष धलारिया व अविनाश ठाकुर ने सराहनीय पहल की है जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं, उन्होंने आशा जताई स्थानीय युवा व प्रबुद्ध वर्ग इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेंगे।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह प्रदेश के विभिन्न भागों में युवाओं के ड्रग्स में संलिप्तता के मामले सामने आ रहे हैं, बहुत ही चिंताजनक है। अतः अपने प्रदेश की युवा शक्ति को चुस्त- तंदुरुस्त रखने के लिए इनकी अधिक से अधिक सहभागिता खेलकूद गतिविधियों में सुनिश्चित करवानी होगी ताकि युवा शक्ति का सदुपयोग हो सके वह युवा ड्रग्स जैसी बीमारी से दूर रह सकें व अपने माता-पिता के साथ-साथ समाज व राष्ट्र की आशाओं पर भी खरा उतर सकें।
फिट माइंड्स जिम एवं योग केंद्र के संचालक अविनाश ठाकुर व मनीष धलारिया पिछले लगभग 4 वर्षों से मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम आदि एशियाई देशों में बतौर योग गुरु कार्य कर रहे थे, अब अपने देश प्रदेश लौट कर अपने गृह क्षेत्र संधोल में इस संस्थान के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने की शुरुआत की है। नरेंद्र अत्री ने स्वदेश लौटकर इस सकारात्मक पहल के लिए अविनाश ठाकुर व मनीष धलारिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yoga and exercise will put an end to drug addiction in Himachal Pradesh: Narendra Atri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, bjp state secretary narendra atri, exercise, yoga, physical health, mental health, fit minds gym and yoga center, sandhol, chief guest, national level sports representation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved