• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांगड़ा जोन के सारे क्रेशर क्यों किए बंद, घोटाले पर क्यों चुप है सरकार : विधायक रणधीर

Why all the crushers of Kangra zone were closed, why is the government silent on the scam: MLA Randhir - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। हमीरपुर विस उपचुनाव के प्रभारी एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर कई सवाल दागे। उन्होंने सवाल पूछा कि हिमाचल में सबसे बड़ा खनन माफिया कौन है? माइनिंग पॉलिसी को बदलने वाला कौन है ? माइनिंग पॉलिसी से सबसे अधिक लाभ किसको हुआ ? हिमाचल प्रदेश की सबसे भ्रष्ट सरकार का सरगना कौन है? जनता जानती है कि अगर हिमाचल में सबसे बड़ा खनन माफिया है तो वह मुख्यमंत्री स्वयं और उनके परिवार जन हैं। उन्होंने माइनिंग पॉलिसी के अंदर बदलाव करके अपने सगे भाई को बहुत बड़ा फायदा पहुंचाया, ऐसी क्या नौबत आ गई कि सरकार ने केवल एक वर्ष के अंदर ही माइनिंग पॉलिसी के कैप्टिव क्लॉज में बदलाव करके अपने सगे भाई को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई उसने इस परिवर्तन के नाम पर जनता को लूटने और ठगने का काम किया। यह सरकार मित्रों की भ्रष्ट सरकार है।
उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की संभावित हार को देख घबरा गई है और पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की सभी सीमाएं लांघ दी हैं। सरकार भाजपा के समर्थकों, मतदाताओं, कर्मचारी वर्ग, छोटे दुकानदारों, व्यापारी वर्ग आदि सभी को डराने धमकाने का कार्य कर रही है। इतने छोटे से कार्यकाल में 1000 से अधिक चालान कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस प्रकार की राजनीति बिल्कुल पसंद नहीं, जनता चाहती है कि चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाए, तर्क के आधार पर लड़ा जाए। लेकिन इस सरकार ने तर्क के आधार पर हमारा एक भी जवाब नहीं दिया।
अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि यह लोग जनता के बीच नहीं रख पाए हैं, इस पर यह पूर्ण रूप से मौन रहे। इन्होंने हमारे प्रत्याशी और नेताओं पर जो आरोप लगाए हैं, उनमे से एक का भी कोई प्रमाण मुख्यमंत्री जनता के समक्ष नहीं रख पाए हैं। इसलिए यह सिद्ध होता है कि इनके लगाए सभी आरोप निराधार हैं।
कांग्रेस के इन आरोपों पर की भाजपा में प्रेम कुमार धूमल के बाद अनुराग ठाकुर की भी पार्टी का एक वर्ग तोहीन कर रहा है। उन्हें कमजोर कर रहा है, रणधीर ने कहा कि कांग्रेस को इसकी चिंता क्यों है? भाजपा नेतृत्व सब जानता है कि किसे कब और कितना, किस जगह एडजस्ट करना है। उस नेता का कितना सदुपयोग करना है। बड़े स्तर के नेता हैं, इसमें कांग्रेस को बेचैन होने की जरूरत नहीं है। इन नेताओं को कौन कह रहा कि कमजोर किया जा रहा। कांग्रेस में विक्रमादित्य सिंह को किसने चुनाव लड़वाया और किसने चुनाव में उतरवाया? भाजपा तो सवाल नहीं कर रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Why all the crushers of Kangra zone were closed, why is the government silent on the scam: MLA Randhir
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, naina devi, mla randhir sharma, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved