हमीरपुर। हमीरपुर शहर में 6 दिसंबर को उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान बिलासपुर, भोरंज, ऊना से आने वाले लोगों की बसों और अन्य वाहनों को दोसड़का और सुजानपुर व नादौन क्षेत्र से आने वाले वाहन मेन मार्केट बस स्टैंड से पुलिस लाइन तक पहुचेंगे। वहां से लोगों को उतारने के बाद उनके लिए बडू में पार्किंग व्यवस्था कर दी गई है।
पत्रकारों से बातचीत में एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने कहा कि दौरे के दौरान एक हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। शहर को 11 सेक्टरों में बांटा गया है। मूवमेंट को देखते हुए मूवमेंट एनआईटी से शुरु होते ही कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। इस दौरान ईमरजैंसी के वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ने कहा कि जो भी प्रतिभागी पुलिस लाइन के कार्यक्रम में भाग लेंगे, सुरक्षा की दृष्टि से वह केवल अपना मोबाइल साथ में ला सकते हैं। हैंडबैग, पर्स, पानी की बोतलें उन्हें लाने की इजाजत नहीं होगी। खाने की व्यवस्था वहीं स्थल पर उपलब्ध होगी।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope