• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वन विभाग की भूमि में गाड़ियों से डाला जा रहा बेस्ट मैटेरियल, गंदगी के फैलने का अंदेशा

Waste material is being dumped in forest department land by vehicles, fear of spreading of garbage - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। यहां अणू क्षेत्र में माता वैष्णो देवी मंदिर के साथ लगती भूमि से अवैध कब्जों को हटाने की बात तो लोगों के की नाराजगी के बीच विभाग ने कुछ कदम उठा लिए थे। लेकिन यहां पर लगातार गंदगी और बेस्ट मटेरियल के फेंके जाने से लोगों में और भी गुस्सा है।
पिछले साल भी लोगों ने डीसी को इस बाबत ज्ञापन दिया था कुछ हरकत हुई थी। लेकिन अब वन विभाग फिर से चैन की नींद सो गया है।

दर असल में लोगों की नाराजगी यह है कि इस तलहटी पर आए दिन लोग वेस्ट मटेरियल और अन्य कचरा फेंकने से जरा भी गुरुराज नहीं करते फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी शिकायत भी कई बार की गई है पिछले दिनों भी इसे लेकर संबंधित अरेंज ऑफिसर और गार्ड को बताया गया था लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई सिर्फ भरोसा दिलाया जाता है मगर व्यावहारिक रूप में कार्रवाई को अंजाम देना या तो फिर विभाग के बस की बात नहीं रही है, या जानबूझकर ऐसा किन्ही रसुखदार लोगों की वजह से नहीं हो पा रहा।
मंदिर कमेटी के प्रधान प्रीतम चंद ने बताया कि मंदिर के साथ लगती भूमि पर वन विभाग और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए थे।
इन सभी पौधों की देखभाल भी मंदिर कमेटी ही कर रही है। इन पौधों के सरंक्षण हेतू वन विभाग ने बांस के डंडे लगा कर कंटीली तार लगाई थी, लेकिन अब यह बांस के डंडे गल-सड़ कर गिर गए हैं।

जिस कारण वहां लगे पौधों को उखाड़ कर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। यह भूमि एसपी हमीरपुर की रेजिडेंस के ठीक निकली साइट पर पड़ती है। अब यदि यहां हर दूसरे तीसरे रोज वेस्ट मटेरियल लोग सकते रहेंगे। तो फिर यहां पर गंदगी का साम्राज्य हो जाएगा। यह वेस्ट मटेरियल नीचे जाकर लोगों को उनकी जमीन के लिए भी समस्या पैदा करेगा।

जिन लोगों ने इस बेस्ट मटेरियल को यहां फेंकना शुरू किया है। उनके वीडियो बनाकर भी विभाग को भेजे गए। लेकिन कार्रवाई को अंजाम देने में विभाग हिचकिचा जा रहा है।

इधर हमीरपुर स्थित वन विभाग के रेंज ऑफिसर अजय चंदेल का कहना है कि सूचना मिली है, इस पर कार्रवाई की जाएगी। जबकि गार्ड अंशुल शर्मा का कहना है कि मैं मौके पर गए थे। लेकिन तब तक संबंधित मैटेरियल फेंकने वाले भाग गए थे। चौकसी भारती जा रही है। जैसे ही शिकंजे में आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यहां इस क्षेत्र में वन विभाग की तकरीबन 52 कनाल भूमि है लेकिन इसके अवैध कब्जे हो रहे हैं इसकी बाड़बंदी नहीं करने से यह भूमि सिकुड़ रही है। इस वन विभाग को तो नुकसान हो ही रहा है ढांचागत व्यवस्था भी खराब हो रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Waste material is being dumped in forest department land by vehicles, fear of spreading of garbage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, mata vaishno devi temple, land, illegal encroachments, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved