हमीरपुर। हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा पर कई तरह के तंज कसे हैं। उन्होंने मतदाताओं से यह भी कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और यहां के सांसद अनुराग ठाकुर बेहद दुखी मन से यहां प्रचार कर रहे हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हमीरपुर में भाषण देने के लिए भेजा है। मुकेश ने कहा कि हमीरपुर वासियो राजनीति इशारों में होती है और अनुराग के इशारे समझ लो। उनके भाषणों में बेहद पीड़ा है। वे कहीं भी अपने भाषण में आशीष को जिताने की बात नहीं कर रहे।
चीफ मिनिस्टर बार-बार नहीं मिलते और हमीरपुर में पहले भी चीफ मिनिस्टर लोगों ने गंवाया है, लेकिन इस बार ऐसी गलती मत करो। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि राजनीति की मंडी में जो विधायक दिख गए, वह दोबारा विधायक बनने के लिए जनता के पास क्यों जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जिले में कोई खोट है, जो मुख्यमंत्री के खिलाफ हो जाता है। इस जिले में कोई ऐसी पूजा करवानी पड़ेगी, ताकि सीएम को कोई फिर से ना गंवाए।
मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार शाम को पार्टी प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के चुनाव प्रचार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज सुक्खू की देन है। यदि कोई लीडर कुछ देता है तो उसका श्रेय उसे मिलना ही चाहिए।
अब जब युद्ध रेखाएं छिड़ ही चुकी हैं, तो फिर हमीरपुर का हाथ लोगों को ही तो मजबूत करना है। उस पर पुष्पेंद्र वर्मा की जीत को लेकर उन्होंने लोगों से यही कहा कि जो बिक गए, उन्हें भूल जाओ।
अब केवल विकास करवाने वालों की मदद करो और सुक्खू के राज में हमीरपुर भी राज करेगा।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर कई तरह के तंज कसे और कहा कि परिस्थितियां बदल चुकी हैं। सरकार गिराने के लिए जिन लोगों ने काम किया। वह अब औंहदे मुंह गिर चुके हैं। छह उपचुनाव में कांग्रेस चार सीटें जीत चुकी है और अब नालागढ़ देहरा मुकम्मल तौर पर कांग्रेस के कब्जे में है। हमीरपुर की जनता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को आशीर्वाद देकर विधायक बनाए। यही इस समय हमीरपुर की पुकार है।
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी, वोट शेयर के हिसाब से जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी : पीएम मोदी
RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मौद्रिक नीति का रुख न्यूट्रल किया
हरियाणा में BSP जीरो पर आउट : मायावती बोली -जाट बदलें अपनी जातिवादी मानसिकता
Daily Horoscope