हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के एनआईटी मैदान में प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री ने 'सांसद खेल महाकुंभ' के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया। अत्री उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर 'सांसद खेल महाकुंभ' के संयोजक कपिल मोहन शामा ने मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री को टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में हमीरपुर मंडल की 25 से 30 टीम भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में भाजयुमो के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैठकर खेल देखा और खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
नरेंद्र अत्री ने उद्घाटन समारोह के बाद कहा कि यह सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की विशेष पहल है, जिसके तहत युवाओं को ग्रामीण स्तर पर खेलों का एक बड़ा मंच मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहा है। 'सांसद खेल महाकुंभ' का पहला संस्करण 2018 में हुआ था और अब इसका तीसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लाखों युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपने कौशल को दिखाने का मौका मिल रहा है।
'सांसद खेल महाकुंभ' के संयोजक कपिल मोहन शामा ने भी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और बताया कि पहले वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में किया जा चुका है। अब क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के पहले चरण में सुजानपुर में क्रिकेट का आयोजन हो चुका है। अब हमीरपुर में इसे शुरू किया गया है। आगामी दिनों में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 'खेल महाकुंभ' का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है।
--आईएएनएस
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope