• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनएच पर साइट इंजीनियर से धक्का-मुक्की, दो महीनों से निर्माण कंपनी ने उखाड़ रखीं थीं पाइपें, लोगों ने किया चक्काजाम, लगाए मुर्दाबाद के नारे

Push and shoving with site engineer on NH, construction company had uprooted pipes for two months, people blocked the road, raised slogans of Murdabad - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में अटारी-मनाली नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन कंपनी के खिलाफ लोगों ने एनएच को विरोध स्वरूप सोमवार दोपहर काफी देर तक बंद किए रखा। कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। पाइप लाइनों को तोड़े जाने की वजह से पिछले दो महीनों से इलाके के लोग परेशानी झेल रहे हैं। आपूर्ति बहाल नहीं होने की वजह से ही उन्होंने सड़क अवरुद्ध कर दी और धरना प्रदर्शन किया। दरकोटी(टौणीदेवी) गांव में 2 माह से लोग बहुत परेशान हैं, इसीलिए उन्होंने गुस्सा निकाला। साइट इंजीनियर के साथ धक्का-मुक्की मगर इस धरने प्रदर्शन के बीच साइट इंजीनियर के साथ धक्कामुक्की का मामला भी सामने आया। साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा जमकर निकाला। जिस कारण दोनों तरफ से यातायात काफी देर तक अवरुद्ध रहा। साइट इंजीनियर ने बताया कि वे तो ग्रामीणों की समस्या हल करने आए थे, लेकिन आक्रोशित लोग उनसे उलझ पड़े। इस बीच लोगों ने प्रशासन, विभाग और निर्माण कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ट्रैफिक को बहाल किया गया।
गंभीर समस्या बनी है पानी की
बता दें कि नेशनल हाइवे निर्माण के चलते ग्राम पंचायत टपरे (टौणीदेवी) के अंतर्गत गांव दरकोटी में पानी सप्लाई की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी जल आपूर्ति की पाइपों को आए दिन तोड़ मरोड़ कर पानी सप्लाई को ठप्प कर देती है। जिससे गांव वासियों को 2 माह से पानी का गम्भीर संकट झेलना पड़ रहा है।
जल शक्ति विभाग भी बना है मूकदर्शक
ग्रामीणों के मुताबिक जल शक्ति विभाग भी सड़क निर्माण कम्पनी की इस गैरकानूनी हरकत पर कोई नजर नहीं रख रहा है। न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों ने दिया था चक्का जाम का नोटिस

दरकोटी के ग्रामीणों ने प्रशासन को नोटिस भेज पहले ही बता दिया था कि जल शक्ति विभाग ‌द्वारा 2 महीने से पानी सप्लाई नहीं कर रहा है। दुःखी होकर गांव वासियों ने 30 जून को आयोजित आम सभा में इस ज्वलंत समस्या के निराकरण वारे गुहार लगाने का निर्णय लिया था। यह भी निर्णय लिया गया था कि यदि 2 माह से ठप्प पड़ी पानी आपूर्ति अविलंब बहाल नहीं की गई, तो 08 जुलाई से गांव वासियों द्वारा पुलिस चौकी टौणीदेवी के समक्ष सड़क पर धरना प्रारंभ किया जाएगा। सड़क यातायात भी जाम कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Push and shoving with site engineer on NH, construction company had uprooted pipes for two months, people blocked the road, raised slogans of Murdabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, attari-manali national highway, sloganeering, protest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved