हमीरपुर। हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने वीरवार को अपने जन आशीर्वाद अभियान के तहत ग्राम पंचायत ब्राह्लड़ी और नारा में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। उनके साथ बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आशीष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में परिवार से मिल रहा प्यार व आशीर्वाद इस बात का प्रमाण है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट भारी मतों से भाजपा की झोली में डलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी महज दुष्प्रचार में जुटे हैं। क्योंकि उनके पास खुद की कोई उपलब्धि नहीं है कि डेढ़ साल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने क्या किया? आशीष ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र परिवार अपने बेटे के साथ खड़ा है और दुष्प्रचारियों को कड़ा जवाब देगा।
उन्होंने बताया कि बीते 15 माह के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने ना तो कोई बड़ी योजना हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लाई और ना ही विधायक द्वारा दिए गए। विभिन्न योजनाओं के प्रपोजल को स्वीकार किया। विधायक जनता का नुमाइंदा होता है और जनता की ही आवाज को सरकार के समक्ष पहुंचाता है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जनता की आवाज को दबाने का काम किया है।
वह अपनी जनता के हितों की रक्षा के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हमीरपुर की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देगी। इस मौके पर सेक्टर पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope