हमीरपुर । हिम आंचल पेंशनर्स संघ की भोरंज इकाई की बैठक ब्लॉक प्रधान वचित्र सिंह की अध्यक्षता में भ्याड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई।इसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा तथा ज़िला प्रधान केसी.गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे। महासचिव राज कुमार पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पेंशनर्स द्वारा डेढ़ वर्ष गुज़र जाने पर भी उनके पेंशन संशोधन के मामले हल न हो पाने पर रोष जताया गया । इसके अतिरिक्त लम्बे समय से देय महंगाई भत्ते की किस्तें, चिकित्सा भत्ता में बढ़ौतरी, पेंशन संशोधन की बाकाया राशि का एकमुश्त भुगतान न मिलने पर सरकार के प्रति आक्रोश जताया गया व मांग दोहराई गई कि सरकार वरिष्ठ पेंशनर्स की मांगें शीघ्र पूरा करे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौतम ने बताया कि पेंशनर्स को कहीं-कहीं पंचायत सचिवों से जीवित प्रमाण पत्र सत्यापित करवाने में आ रही परेशानी बारे मामला ज़िला पंचायत अधिकारी हमीरपुर व एनआईसी पदाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।
उन्होंने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलदेव दास शर्मा, ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल, सलाहकार लेख राम कौशल, अमीं चन्द अग्निहोत्री, प्रेम चन्द माहिल, वरिष्ठ उपप्रधान अशोक शर्मा, सीता राम शर्मा, राज रानी, जैसी राम पुरी, दुर्गा राम मोदगिल, अवनीश कुमार, कुलदीप चन्द शास्त्री, अमर नाथ शर्मा, हरनाम सिंह, त्रिनाक चन्द, देश राज, दलीप चन्द, शम्मी शर्मा, रघु नाथ शर्मा, वलवीर सिंह, अमरजीत शर्मा, रमेश चन्द, अमरजीत, नरोत्तम सिंह , मेहर सिंह, रमेश चन्द, विजय कुमार भाटिया, केसी आज़ाद, आरड़ी शर्मा सहित कई पेंशनर्स मौजूद थे।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope