हमीरपुर। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत चबूतरा के देहरियां में सुपर फिट फिटनेस जिम का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित करने हेतू जिम बहुत अहम भूमिका निभाते है। आशा है कि युवा इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है तथा नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।
किसी भी व्यक्ति को युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवाओं से ही हमारा कल निर्भर करता है। इन्हें बचाने की जिम्मेवारी भी हमारी है, जिसमें हर किसी को राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग देना होगा।
पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि नशा कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जन हित के कार्यों में भाग लें, जहां भी उनकी जरूरत महसूस हो तो निसंकोच उनसे संपर्क करें।
नशे जैसी कुरीति को जड़ को समाज से उखाड़ने के प्रति हमेशा कृतसंकल्प हैं। इसके बाद विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत करोट के सरोल में जनसमस्याओं को सुना व अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope