हमीरपुर। रक्षाबंधन के दिन हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर दो में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक नेपाली मूल की 14 साल की लड़की को मकान के उपर से जा रही 11 केवी लाइन से करंट लगा और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। लड़की के तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम की है। हालांकि यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि लड़की कपड़े लाने गई थी या रील बनाने के लिए तीसरी मंजिल पर चड़ी थी, लेकिन 11 केवी लाइन की चपेट में आने उसे करंट लगा और वह तीसरी मंजिल से गिर गई। लड़की के गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यहां पर नेपाली मूल के लोग किराए पर रह रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी ललित महंत भी मौक पर पहुंचे और मौका देखने के लिए नेपाली व्यक्ति के साथ वहां पर गए। इस दौरान नेपाली व्यक्ति को भी वहां पर करंट लग गया और वह भी वहीं पर गिर गया। व्यक्ति को जैसे तैसे उतार कर अस्पताल में ले जाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। विद्युत विभाग को भी इसकी सूचना मिली तो तुरंत उस लाइन को काट दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस बारे में एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि यह मामला बहुत गंभीर है क्योंकि जहां से 11 केवी बिजली की लाइन जा रही है उसके नीचे 8 फीट से कम फांसला है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने 11 केवी लाइन के नीचे से कैसे मकान बनाने की अनुमति दी और मकान मालिक को नोटिस क्यों नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि इस मकान का नक्शा पास ही नहीं हुआ होगा, क्योंकि हाईटेंशन तार के नीचे किसी को मकान बनाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मकान मालिक और नगर परिषद को पार्टी बनाया जाएगा, क्योंकि नगर परिषद विद्युत लाइन के नीचे से मकान बनाने की अनुमति क्यों दी। वैसे ही मकान मालिक ने कैसे 11 केवी लाइन के नीचे भवन निर्माण कर लिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस तरह के हिंसक कृत्यों से कमजोर नहीं होगा भारत का संकल्प', कनाडा में मंदिर पर हमले की पीएम मोदी ने की निंदा
भारत औपनिवेशिक विचारों को नकार रहा है : उपराष्ट्रपति
इंडोनेशिया: ज्वालामुखी लेवोटोबी फटा, 10 लोगों की मौत
Daily Horoscope