हमीरपुर। हिमाचल में राज्य चयन आयोग की वेबसाइट पर पेपर स्कैम में आरोपित पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर का नाम अंकित है। उनके हवाले से वेबसाइट में निर्देशों की सूची डाली गई है। डाउनलोडिंग में जाकर महत्वपूर्ण निर्देश देखने के लिए जब क्लिक किया जा रहा है, तो 5 पेज की जो सूची उपलब्ध हो रही है, उसके ठीक नीचे डा जितेंद्र कंवर का नाम हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के हवाले से लिखा गया है।
आयोग की पुरानी वेबसाइट की जगह अब सरकार ने जिस नए हिमाचल राज्य चीन आयोग को गठित किया है, उसकी वेबसाइट भी अलग से तैयार की है। अब नई नियुक्तियों और भर्ती का प्रोसेस शुरू होगा। वेबसाइट कुछ समय पहले ही शुरू की गई है। पहली भर्ती प्रक्रिया इसी वेबसाइट के जरिए हो रही है।
जब मुकम्मल तौर पर वेबसाइट पर कोई भी डाउनलोड सिस्टम में जा रहा है, तो उसमें जो निर्देशों से संबंधित सूची डाली गई है, वह पूर्व सचिव के हवाले से डाली गई है। यही असल में विवाद है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब यदि आरोपित पूर्व सचिव के हवाले से इस तरह किसी चीज का हवाला दिया जा रहा है, तो फिर संदेश तो गलत जा ही रहा है। जिसने भी यह वेबसाइट तैयार की है और इन निर्देशों को डाला है, उसमें आरोपित पूर्व सचिव का हवाला नहीं दिया जा सकता।
निर्देश तो अभ्यर्थियों के लिए वही रहेंगे जो पहले हुआ करते थे। लेकिन गलती इसमें यह हुई है कि पुरानी पांच पेज की निर्देशों वाली सूची को ही इसमें अपलोड कर दिया गया है। अब इस वेबसाइट को चले हुए तकरीबन 15 दिन होने को हैं लेकिन नई व्यवस्था में इसे क्यों नहीं जांचा परखा गया, यही विषय सवालों में है।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope